Sunday, 18 November 2018


लोगों से डील (व्यव्हार) करने के तरीके
अक्सर होता यूँ है की जब भी आप लोगों की बात करते है तो सबकी विचार धाराये अलग अलग होती है। इसलिए जब भी बिज़नस की बात की जाती है तब हमे इस बात का ख्याल रखना चाहिये की बिज़नस आपके हाँथ में होना चाहिये। लोगों से डील करने के तरीके पर ध्यान देते है।
सबसे आसन तरीका कभी किसी की आलोचना न करें, किसी की बुराई न करें और न ही किसी की शिकायत करनी चाहिये
जब भी आपसे पुछा जाये तो आप अपना नजरिया स्पष्ट और ईमानदारी से बताये। अगर आपको लगता है की कोई चीज़ नहीं होनी चाहिये तो उस समय किसी से झगडे नहीं बल्कि अपना पक्ष रखते हुए उन्हें सोचने पर जोर दे। क्यूंकि यह भी हो सकता है की आप अपना पक्ष रखते समय कुछ भूल गए हो, और आपका पक्ष कमजोर भी हो सकता है।
दूसरों की बातों में आप इंटरेस्ट ले क्यूंकि हो सकता है की वो आपके बिज़नस डेवलपमेंट का एक हिस्सा बन सकें।
दूसरों से नेटवर्किंग करते रहें क्यूंकि यह बिज़नस का बहुत जरुरी हिस्सा है। लोगो से मिलते रहे, ड्रिंक्स डिनर आदि पर लोगों को बुलाये और निरंतर नेटवर्किंग करते रहें।
लोगों के साथ कुछ ऐसे विषय जो आप दोनों के बीच सामान्य हो मसलन आप लोगों के पसंद न पसनद, फिल्मे, म्यूजिक, गेम्स। आदि इससे आपको एक दुसरे को समझने का मौका मिलता है।
लोगों का बर्थडे और सालगिरह याद रखें और उन्हें बधाई सन्देश भेजे।
जब भी आप बात करें तो ऐसी बात करें की लोगों को उसमे इंटरेस्ट आये वो उन बातों का हिस्सा बन सकें। अधिकांश समय हम अपने बारे में बात करते है जिसमे लोगों को कम रूचि लेते है।
दुसरे लोगों को एहमियत देना चाहिये, और यह काम पूरी निष्ठां से करनी चाहिये

No comments:

Post a Comment